मुरादाबाद।यूपी के मुरादाबाद से एक रिश्तों के कत्ल की कहानी सामने आई, यहां प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे प्रेमिका के भाई को प्रेमी ने अपने नाबालिग दोस्त के सहयोग से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद प्रेमिका ने आशिक को बचाने के लिए रंजिशन चार लोगों पर भाई की हत्या का आरोप लगा दिया, लेकिन पुलिस के लंबे हाथ से वह बच नहीं पाए।
यह वारादात मुरादाबाद स्थित मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मीनानगर की हैं। यहां के रहने वाले वेल्डर शाहरुख (22) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। शाहरुख की बहन के प्रेमी गुलवेज उर्फ राजा ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजा ने बताया कि शाहरुख उसके प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था। राजा ने एक नाबालिग को एक लाख रुपये का लालच देकर हत्याकांड में शामिल किया था।
सिर में मारी थी गोली
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया गुरुवार सुबह शाहरुख का शव घर के पास ही दुकान के बाहर चबूतरे पर पड़ा मिला था। उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में मोहल्ले में ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। शाहरुख की बहन फातिमा ने मुकदमे की रंजिश में भाई की हत्या करने का आरोप लगाया था।पुलिस ने जांच में मोबाइल की कॉल डिटेल के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में राजा नाम का युवक दिखाई दिया। इसी फुटेज के आधार पुलिस ने कटघर के करूला इस्लाम नगर निवासी गुलवेज उर्फ राजा और उसके 16 वर्षीय साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजा ने बताया कि शाहरुख की बहन फातिमा से उसके दो साल से प्रेम संबंध हैं। शाहरुख को इसकी भनक लग गई तो उसने मिलने-जुलने और घर आने पर पाबंदी लगा दी थी। इसी रंजिश में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पिता की पिटाई का बदला लेने तैयार हुआ नाबालिग
परचून की दुकान चलाने वाले राजा ने बताया कि 15 दिन पहले नाबालिग आरोपी के पिता और शाहरुख के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में शाहरुख ने नाबालिग आरोपी के पिता की चप्पल से पिटाई कर दी थी। तभी से राजा ने शाहरुख की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। उसने इसके लिए नाबालिग को उकसाते हुए कहा कि सरेराह तेरे पिता की पिटाई की है। उसे इसका बदला देना चाहिए। आरोपी ने कहा कि वह इसके लिए उसे एक लाख रुपये भी देगा। तब आरोपी तुरंत तैयार हो गया था।सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी राजा की कॉल डिटेल निकलवाई गई है, जिससे पता चला कि आरोपी ने हत्या करने से पहले फातिमा से बातचीत की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत हुई थी,इसी से भेद खुल गया
जेल जाने से बच गए चार बेगुनाह
शाहरुख की हत्या में उसकी बहन फातिमा ने मोहल्ले में रहने वाले अमान, साजिब, अनीस और सालिम के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस दर्ज कराते हुए बताया था कि 2016 में आरोपियों से उसके भाई का विवाद हुआ था। उस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी फैसला करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन शाहरुख ने फैसला करने से इन्कार कर दिया था, इसीलिए आरोपियों ने उसके भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
जौनपुर जिला अस्पताल में किन्नरों का नंगा नाच, डॉक्टर समेत स्वास्थ्यकर्मियों से जमकर की मारपीट