Saurabh murder case: पुलिस ने कोर्ट में एक हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल की, मुस्कान और साहिल को बताया दोषी, बनाए 34 गवाह

Saurabh murder case: Police filed a 1000-page chargesheet in court, declared Muskan and Sahil guilty, produced 34 witnesses

सौरभ की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी, वारदात का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है।

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में हुए दिल दहलाने वाले Saurabh murder case में ब्रह्मपुरी पुलिस ने 54 दिन बाद कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को हत्या का दोषी माना है। चार्जशीट में 34 गवाहों के बयान शामिल हैं। मुस्कान के माता-पिता के बयान भी उसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार पुलिस के लिए बनेंगे। सौरभ की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी, वारदात का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है।
बता दें मुस्कान के माता-पिता, मां कविता रस्तोगी और पिता प्रमोद रस्तोगी ने भी बेटी के खिलाफ बयान देते हुए उसे दोषी ठहराया है। पुलिस ने चार्जशीट में साफ तौर पर मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को हत्या का जिम्मेदार बताया है। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की ओर से दाखिल चार्जशीट में सौरभ के परिजनों सहित टैक्सी ड्राइवर, दवाई दुकानदार, मकान मालिक, होटल संचालकों और करीब 10 पुलिसकर्मियों के बयान शामिल हैं। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश के होटल में ठहरे थे। वहां के स्टाफ को भी गवाह बनाया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन के अनुसार, सभी साक्ष्य फोरेंसिक और कानूनी दृष्टि से पुख्ता हैं ताकि कोर्ट में मुकदमा मजबूती से चल सके।

शव के टुकड़े कर ड्रम में पैक किया था

सौरभ राजपूत, जो लंदन से लौटकर 24 फरवरी को मेरठ आए थे, उनकी 3 मार्च की रात पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने चाकू से हत्या कर दी थी। शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट के साथ सील कर दिया गया था। घटना के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए थे। 18 मार्च को वारदात का खुलासा हुआ और 19 मार्च को दोनों को जेल भेजा गया।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle