triangular love affair : शराब पार्टी के बाद नाबालिगों ने युवक का आरी से काटा गला, बोरे में भरकर शव फेंका

After a liquor party, minors slit a young man's throat with a saw, stuffed his body in a sack and threw it away

पुलिस ने कक्षा नौ और 12 वीं के छात्र को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया है।

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, यहां प्रेम प्रसंग के चक्कर में कक्षा नौ और 12वीं के छात्रों ने एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी। बाल अपचारियों ने युवक का आरी से गला काटा, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के प्यार में 12वीं के छात्र ने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मेंडू निवासी कपिल का आरी से गला काट कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस ने कक्षा नौ और 12 वीं के छात्र को गिरफ्तार कर 48 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया है।

त्रिकोणीय प्रेम बनी वजह

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी छात्र और कपिल एक ही लड़की से प्यार करते थे। कपिल उस पर लड़की से दूरी बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी की खुन्नस में छात्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। कपिल का शव गुरुवार सुबह करीब पांच बजे मेंडू रेलवे स्टेशन के निकट दो बोरों में बंद मिला था। मृतक के पिता डोरीलाल ने चेयरमैन के भतीजे सहित चार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस पूछताछ में 12 वीं के छात्र ने बताया कि वह साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार करता है और कपिल भी उससे प्यार करता है। कपिल ने कई बार उसे धमकी दी थी। दो-तीन दिन पहले भी उसे व उसके पिता को धमकी दी और गाली गलौज की। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। छात्र के पिता मेंडू स्टेशन के पास मकान बनवा रहे हैं। छात्र और उसके दोस्तों ने बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे शराब पार्टी के बहाने कपिल को मकान पर बुलाया शराब पी और वारदात को अंजाम दिया।

आरी से काट दिया गला

इस दौरान इनके बीच लड़की को लेकर बहस हुई। कपिल को नशा हो गया तो मकान में रखी आरी से उसका गला काट दिया। इससे पहले सरिये से भी उसे पीटा गया। उसके बाद शव को बोरे में बंद कर रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आरी, रक्तरंजित लोहे की सरिया, धातु का के टुकड़े और शराब की बोतल बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने बताया दो बाल अपाचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल इनके दो दोस्तों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV actress Chahat’s house seized Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle