शादी की पहली सालगिरह पर दंपती ने फंदे से लटककर दी जान, यह वजह आई सामने

On the first anniversary of marriage, the couple committed suicide by hanging themselves, this reason came to light

सोमवार रात को दंपती में किसी बात को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है।

आगरा। यूपी के आगरा जिले डौकी गांव से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां शादी की पहली सालगिरह पर Couple commits suicide ने फंदे से लटककर जान दे दी। एक ही दिन बेटे— बहू की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच कर रही है।आगरा के डाैकी के गांव ​निवासी लवकुश (22) और उनकी पत्नी राखी (20) ने शादी की सालगिरह की सुबह फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बहू और बेटे की माैत से परिवार में कोहराम मच गया। दोनों की शादी को एक साल ही हुआ था। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के मोबाइल को देखा जा रहा है। सोमवार रात को दंपती में किसी बात को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है।

घर वाले नहीं बता पा रहे वजह

नरि कांकरि, थाना डौकी निवासी सुंदर सिंह हलवाई हैं। कर्नाटक में काम करते हैं। छोटा बेटा रामू पिता के साथ ही रहता है। बड़ा बेटा लवकुश मजदूरी करता था। उसकी शादी 4 मार्च 2024 को पिनाहट के गांव झोरियन निवासी राखी से हुई थी। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को दोनों ने साथ खाना खाया। दोनों कमरे में सोने चले गए। मां नैना देवी का कमरा बराबर में है। वह भी सो रही थीं। थानाध्यक्ष डाैकी ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि गांव में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब गांव पहुंची तो लवकुश और राखी के शव फर्श पर रखे हुए थे। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। मगर, पुलिस ने किसी तरह समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घर में मचा कोहराम

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मंगलवार सुबह तकरीबन 5 बजे राखी अपने कमरे से बाहर आई। वह पशुओं को चारा डालने के लिए पति से कहकर चली गईं। मां भी बाड़े में काम कर रही थीं। काफी देर बाद भी राखी के नजर नहीं आने पर पति लवकुश इधर-उधर देखने लगा। तभी मां के कमरे में पंखे से साफी से बने फंदे पर वह लटकी नजर आई। यह देखकर लवकुश की चीख निकल गई। जानकारी पर आसपास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं एक घंटे बाद राखी के परिजन भी आ गए। सुबह 7:30 बजे लवकुश भी घर से निकल गया। घर से 500 मीटर की दूरी पर खेत में पेड़ से वह फंदे पर लटका मिला।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style