स्पोर्ट्स डेस्क: Champion Trophy में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर 2017 में हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान को हराने में पूरी टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया, उसे देख पूरे देश का दिल खुश हो गया। रात 10 बजे से शुरू हुआ जश्न आधी रात तक मनता रहा।लोगों ने पटाखे जलाकर और रोड पर निकलकर जश्न मनाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को विराट जीत के लिए बधाई दी।
दुबई में खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया। वह 111 गेंद 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान विराट को शतक नहीं बनाने देने की साजिश रच रहा है। शाहीन वाइड पर वाइड फेंक रहे थे। 43वें ओवर में भारत को जीत के लिए चार रन और कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे।
43वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया। फिर अगली गेंद पर अक्षर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर विराट ने चौका लगाकर शतक भी पूरा किया और भारत को जीत भी दिलाई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब दो मैच जीत लिए हैं और सेमीफाइनल में पहुंचना का दावा मजबूत कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। उसे अब अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। भारत के दो मैचों के बाद चार अंक हैं, जबकि पाकिस्तान दो मैचों में खाता नहीं खोल सका है।
Kohli के शतक से हारा पाक
टीम ने 2017 के Champion Trophy फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब भी बराबर कर दिया। भारत की जीत में कोहली के नाबाद 100 रन, शुभमन गिल के 46 और श्रेयस अय्यर के 56 रनों का विशेष योगदान रहा। इस विराट जीत के साथ ही भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक भी जड़ा। वहीं कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय भी बने। उन्होंने पारी में 15वां रन बनाते ही सबसे तेज 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन हैं।
इसे भी पढ़ें…