भांजे के प्यार में पागल हुई महिला ने पति को गला दबाकर मार डाला, ऐसे खुली पोल

Love with nephew

हत्यारोपी प्रीति ने साठा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के थाना चोला में सूचना दी थी

बुलंदशहर:भांजे के प्यार में पागल एक महिला ने प्यार की राह में दीवार बन रहे पति की गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसे वाहन के फेंक दिया,जिससे लगे कि उसकी मौत हादसे में हुई। यह चौंकाने वाला मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। पत्नी ने पुलिस को गुमराह करते हुए एक्सीडेंट की धाराओं में​ रिपोर्ठ दर्ज कराई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सच सामने लाकर मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

थाने में लिखाई झूठी रिपोर्ट

हत्यारोपी प्रीति ने साठा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के थाना चोला में सूचना दी थी कि उसका पति 24 जनवरी की शाम के समय घर से कुछ काम के लिए निकले थे। रात में करीब 09.30 बजे उसके पति गौरव की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने प्रीति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी।सिकंदराबाद डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गौरव की मौत गला दबाकर होना पाया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान प्रीति के कॉल डिटेल की जानकारी निकाली तो पता चला कि घटना के समय प्रीति ने लगातार एक नंबर पर बात की थी, एक-दो कॉल की ड्यूरेशन महज 2 से 5 सेकंड की थी। जब पुलिस को शक हुआ, तो पता चला कि वह नंबर निमेश का है। निमेश प्रीति का भांजा है। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो प्रीति और निमेश ने सच स्वीकार कर लिया।

50 हजार देकर कराई हत्या

पुलिस पूछताछ में पता चला कि निमेश के मामी प्रीति से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक गौरव को लग गई थी। गौरव विरोध करता था, लेकिन उसकी पत्नी मानती नहीं थी। बात इतनी बढ़ गई कि प्रीति ने गौरव को रास्ते से हटाने का प्लान भांजे निमेश के साथ बना लिया। प्रीति ने 50 हजार रुपये में निमेश के दोस्त तरुण को गौरव की हत्या की सुपारी दी। 24 जनवरी को तरुण ने गौरव को खेतलपुर भैसोली स्थित कौशिक फार्म हाउस में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए गौरव का शव चोला रोड पर फेंक दिया। शव के पास में गौरव की क्षतिग्रस्त बाइक को फेंका गया ताकि हादसा लगे।एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रीति के अपने भांजे विनेश से अवैध संबंध थे। प्रीति और निमेश ने तरुण से गौरव की हत्या कराई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए झूठी कहानी लिखी गई। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक