मतदान के पांच दिन पहले आप को लगे झटके, एक – एक करके सात विधायकों ने छोड़ी पार्टी

# MLAs left the party

आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ, लेकिन भ्रष्टाचारी अब जुड़ गए।

नईदिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को अभी पांच दिन शेष बचे है। उससे पहले शुक्रवार को पार्टी को तगड़ा झटका लगा, पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी छोड़ने के साथ ही पार्टी पर भ्रष्टाचार का पोषण करने का आरोप लगाया। हालांकि इन सात विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया है, इससे इनके नाराजगी के कयास लगाए जा रहे है। सबसे पहले महरौली के विधायक नरेश यादव ने इस्तीफा दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने पार्टी छोड़ी फिर जनकपुरी से विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया, फिर कस्तूबा नगर के विधायक मदन लाल और फिर बिजवासन से भुपेंद्र सिंह जून ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। पांच फरवरी को होने वाले मतदान से पहले पार्टी के तीन विधायकों का जाना आप के लिए कितना नुकसान दायक साबित होगा अब ये आठ फरवरी को मतगणना के दिन ही पता चलेगा। इस्तीफा देने वालों में महरौली, त्रिलोकपुरी, जनकपुरी, बिजवासन, पालम, आदर्श नगर, कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट शामिल हैं।

पार्टी पर लगाया यह आरोप

महरौली विधायक नरेश यादव ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए, अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है। एक विधायक ने लिखा मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी। आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। मैंने महरौली विधानसभा में पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी ईमानदारी से काम किया है। महरौली के लोग जानते हैं कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है। मैंने महरौली के बहुत से लोगों से चर्चा की, सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको इस पार्टी को छोड़ देना चाहिए क्योंकि इन्होंने लोगों के साथ धोखा किया है। कहते थे, कि हम ईमानदारी की राजनीति करेंगे लेकिन आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

1. पालम विधायक भावना गौड़

2. महरौली विधायक नरेश यादव

3. जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि

4. त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया

5. कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल

6. बिजवासन विधायक भूपेंदर सिंह जून

7. आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा

पार्टी में शामिल हो चुके भ्रष्टाचारी

दिल्ली की जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है क्योंकि इन्होंने भ्रष्टाचारियों को ही पार्टी में शामिल कर लिया है। आम आदमी पार्टी में कुछ ही लोग ईमानदारी की राजनीति करने वाले बचे हैं। केवल उनसे मेरा प्यार व दोस्ती हमेशा रहेगी और अपनी महरौली की जनता का भी मैं दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं कि इन्होंने मुझे 10 सालों में बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है। महरौली विधान सभा और दिल्ली की प्यारी जनता से विनम्र निवेदन है कि आगे की ईमानदारी से समाज सेवा वाली राजनीति के लिए अपना आशीर्वाद और प्यार हमेशा मुझ पर बनाए रखें। मैं आप सभी से वादा करता हूं कि हमेशा ईमानदारी की, अच्छे व्यवहार की और काम की राजनीति करता रहूंगा।राज्य  की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा। आप लोगों ने जो प्यार दिया वह हमेशा  याद रहेगा।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत की चैंपियन बेटियां Main Shakti Peethas of Mother Preeti Jhangiani brings glory to India in Bulgaria Sharvari Wagh is making everyone crazy with her style