11 दिसम्बर 2024, लखनऊ / बाराबंकी। को मूला एजूकेशनल सोसाइटी, सोनई, महाराष्ट्र के आर्टस्, कामर्स एण्ड साइंस कॉलेज, सोनई, अहमदनगर द्वारा श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के क्यू-क्लब/हेल्थ क्लब एवं जन-स्वास्थ्य विभाग, मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। ए.सी.एस. कॉलेज के प्रोफेसर राजेन्द्र दण्डावाते के नेतृत्व में 13 सदस्य, जिनमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शोध छात्र शामिल थे, द्वारा विभाग में भ्रमण किया। उनका स्वागत राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य एवं क्यू – क्लब के सह-समन्वयक डॉ. राम प्रताप यादव ने किया। तथा प्राकृतिक विज्ञान एवं मानविकी संस्थान के निदेशक प्रो. भानु मणि दीक्षित ने विश्वविद्यालय का प्रतीकचिन्ह भेंट करने के पश्चात् विश्वविद्यालय की शक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि किस प्रकार सन् 2012 में स्थापित विश्वविद्यालय ने उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए मानविकी, समाज विज्ञान, जनस्वास्थ्य, प्राकृतिक विज्ञान, फार्मेसी, शिक्षा, विधि, प्रोद्योगिकी एवं कम्प्यूटर विज्ञान सहित विभिन्न विधाओं में स्नातक, परास्नातक एवं शोध हेतु प्रवेश लेकर युवा पीढ़ी स्वयं को बेहतर समाज के लिए तैयार कर रहे हैं।
मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता डॉ0 शिल्पा शुक्ला ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को साझा करते हुए कहा कि इस प्रदेश में आध्यात्मिक एवं बौद्धिक पर्यटन की अपार सम्भावना है, जिसके लिए विश्वविद्यालय अलग-अलग विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ विचार साझा करता रहता है। इस दौरान विधि अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. रोहित पी. साबरन एवं मीडिया एवं मास कम्यूनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चन्द्र मिश्र मौजूद रहे। जनस्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार तथा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। विश्वविद्यालय के जन-स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि ए.सी.एस. कॉलेज के साथ हमारे विश्वविद्यालय का एम.ओ. यू. है, जिसके तहत वह निरन्तर एक दूसरे को शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग करते रहते हैं। उन्होने प्रोफेसर राजेन्द्र दण्डावाते एवं उनकी टीम को विश्वविद्यालय भ्रमण के लिए तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।