अमेठी। अमेठी में गुरुवार शाम शिक्षक और उसकी परिवार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के पीछे अब तक जो वजह सामने आई हैं, वह हैरान करने वाली सामने आई है। दरअसल शिक्षक की पत्नी ने एक युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी परिवार को परेशान करने लगे थे। इसके बाद शिक्षक ने रायबरेली को छोड़कर अमेठी में किराए के मकन में रहने लगा था, लेकिन वहां पर भी वह आरोपियों से नहीं बच पाया। देखते ही देखते पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया गया। एक साथ चार लोगों की हत्या होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।
रायबरेली में रहता था परिवार
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35)पत्नी, दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में आईं उनकी पत्नी व दो बच्चे भी मारे गए। मौके पर पहुंची पुलिस चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सबको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।
एएसपी हरेंद्र प्रताप ने बताया कि गोलीकांड में शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती(30) और दोनों बेटियों दृष्टि (6) और लाडो (2) की मौत हो गई। शिक्षक मूलत: रायबरेली के जगतपुर थानाक्षेत्र के सुदामापुरी के रहने वाले हैं। बीते 18 अगस्त को शिक्षक सुनील कुमार ने रायबरेली में ही चंदन वर्मा नामक युवक पर एससीएसटी के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। पुलिस इसी बिंदु पर जांच कर रही है।
कई राउंड चलाई गोलियां
शिक्षक के परिवार को खत्म करने वाले हत्यारोपियों ने कई राउंड गोलियां चलाई मौके से बरामद नौ खोखा व एक जिंदा कारतूस मिले है। हालांकि हत्यारे कितने और किस वाहन से घटना अंजाम देने आए थे, इसके सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। हत्यारे इतने शातिर निकले,कि वारदात की किसी को भनक तक नहीं लग पाई। पड़ोसी में मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आया। गोलियों की आवाज सुनाई दी। तब वह चौकन्ना हुए। आसपास के लोग भी निकल आए। जिसके बाद इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें…
- सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा आदेश, सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाना जरूरी, नहीं तो होगी यह कार्रवाई
- बरेली आवासीय क्षेत्र में चला रहा था पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच की मौत, पांच मकान जमींदोज
- कानपुर में संपत्ति के विवाद में युवक ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, खुद जान देने ट्रेन के आगे कूदा,ऐसी हुई हालत