मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक शिक्षिका के आतंकवादी के मारे जाने के बाद शोक मनाने का मामला सामने आया। विवाद बढ़ने पर उसने इस्तीाफ दिया और कश्मीर चली गई। आरोप है कि दो दिन पूर्व परतापुर बायपास स्थित एक इंस्टीटयूट की जम्मू-कश्मीर निवासी फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने आतंकी को श्रद्धाजंलि देने के लिए अपनी वाटसअप प्रोफाइल की डीपी पर उसका फोटो लगा दिया।
पुलिस का कहना है कि जांच के लिए इंस्टीटयूट में पूछताछ की गई। बताया कि शिक्षिका इंस्टीटयूट से इस्तीफा देकर कश्मीर चली गई है। वही एक शिक्षिका के आतंकवदी को इस तरह से क्षद्धांजलि देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोग उसे खोजकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इजराइली हमले में मारे गए बगदादी कमांडर को श्रद्धांजलि देने के मामले में बजरंगदल के प्रखंड संयोजक आशीष ने परतापुर थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी। एक सप्ताह पूर्व बगदादी आतंकी को इस्राइल की सेना ने बम विस्फोट में ढेर कर दिया था।
इसे भी पढ़ें…
- सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा आदेश, सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाना जरूरी, नहीं तो होगी यह कार्रवाई
- बरेली आवासीय क्षेत्र में चला रहा था पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच की मौत, पांच मकान जमींदोज
- कानपुर में संपत्ति के विवाद में युवक ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, खुद जान देने ट्रेन के आगे कूदा,ऐसी हुई हालत