मेरठ में शिक्षिका ने आतंकवादी के मारे जाने पर दी श्रद्धांजलि, बवाल बढ़ने पर इस्तीफा देकर फरार

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में एक शिक्षिका के आतंकवादी के मारे जाने के बाद शोक मनाने का मामला सामने आया। विवाद बढ़ने पर उसने इस्तीाफ दिया और कश्मीर चली गई। आरोप है कि दो दिन पूर्व परतापुर बायपास स्थित एक इंस्टीटयूट की जम्मू-कश्मीर निवासी फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने आतंकी को श्रद्धाजंलि देने के लिए अपनी वाटसअप प्रोफाइल की डीपी पर उसका फोटो लगा दिया।

In Meerut, a teacher paid tribute to the terrorist killed, resigned and ran away when the chaos escalated.
श्रद्धाजंलि देने के लिए अपनी वाटसअप प्रोफाइल की डीपी पर उसका फोटो लगा दिया।

पुलिस का कहना है कि जांच के लिए इंस्टीटयूट में पूछताछ की गई। बताया कि शिक्षिका इंस्टीटयूट से इस्तीफा देकर कश्मीर चली गई है। वही एक शिक्षिका के आतंकवदी को इस तरह से क्षद्धांजलि देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोग उसे खोजकर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इजराइली हमले में मारे गए बगदादी कमांडर को श्रद्धांजलि देने के मामले में बजरंगदल के प्रखंड संयोजक आशीष ने परतापुर थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी। एक सप्ताह पूर्व बगदादी आतंकी को इस्राइल की सेना ने बम विस्फोट में ढेर कर दिया था।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina