वाराणसी। वाराणसी जिले में रक्षाबंधन के दिन एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार मां—बेटी समेत तीन को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। यह घटना जंसा थाना के गंजारी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम के समीप रिंग रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार मासूम बेटी, महिला समेत तीन की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित लोगों ने रिंग रोड पर शव रखकर जाम कर दिया।
पुलिस ने जाम खुलवाया
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख- पुकार मच गई। घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। उधर, ग्रामीणों ने टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम किया गया। मृतकों की शिनाख्त राजू पटेल (35) उसकी पत्नी नीलम पटेल (32) और पुत्री परी पटेल (05) निवासी परसूपुर थाना राजातालाब के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया।
इसे भी पढ़ें…