मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट बस ने मां भवानी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
विंध्याचल थाने के खम्हरिया दमुआन गांव के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर की ओर से प्रयागराज जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। नौ घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से सभी को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है।
प्रयागराज के थे मृतक
ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के साथ कौशाम्बी के कड़े मानिक धाम में दर्शन करने के बाद विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे। 15 लोग मालवाहक ऑटो रिक्शा में सवार थे। सुबह पांच बजे के करीब खम्हरिया दमुआन गांव के सामने मिर्जापुर की तरफ से जा रही टूरिस्ट बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
यह हुए हादसे का शिकार
हादसे में चालक कल्लू चौहान पुत्र स्व श्रीनाथ (60), फोटो देवी पत्नी राधेश्याम (52), रेशमा पत्नी मुलायम (28) की मौके पर मौत हो गई। हादसे का शिकार सभी लोग थानापुर थाना सराय मेमराज, प्रयागराज के हैं। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सर्रोई स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें…
- पापा के साथ सोनम कपूर करेंगीं जॉनसन्स बेबी के ‘प्रोटेक्शन’ का प्रचार
- आदित्य बिड़ला समूह ने आभूषण खुदरा व्यवसाय की शुरुआत की घोषणा की
- जौनपुर में महिला ने पति के सामने मंदिर में लिए सात फेरे, पढ़िए एक अनोखा विवाह