राजस्थान में तेज रफ्तार ट्राला ने वैन में मारी टक्कर, नौ बरातियों की मौत, एक गंभीर

166
A speeding trolley collides with a van in Rajasthan, nine wedding guests dead, one seriously injured
अधिकांश लोग एक ही गांव के थे, इसलिए हर तरफ से चीख - पुकार सुनाई देने लगी।

झालवाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार सुबह हुए एक भयानक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि की एक हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल बारातियों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार ट्राले ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें एक साथ नौ लोगों की मौत गई। वहीं, एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि वैन पूरी तरह से कबाड़ बन गई। जैसे ही नौ लोगों की मौत की सूचना उन लोगों के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। अधिकांश लोग एक ही गांव के थे, इसलिए हर तरफ से चीख — पुकार सुनाई देने लगी।

मध्य प्रदेश से लौट रहे थे बराती

यह हादसा रविवार सुबह झालवाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के शिकार हुए लोग मध्यप्रदेश के डूंगरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर डुगरगांव लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 52 पर पचोला पास ट्राले ने मारुति वैन को टक्कर मार दी। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किमी दूर भोपाल मार्ग पर हुआ।

इनकी गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में अकलेरा के अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला ( खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की हादसे में मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here