अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में गुरुवार देर रात रोडवेज बस और बोलेरो की आमने—सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर चौराहे के पास हुआ। परिवहन निगम की बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इसमें बोलेरो सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को सुल्तानपुर ले जाया गया है।
हादसे के बाद मची चीख- पुकार
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के डंडवा निवासी बाबूलाल वर्मा (65) अपनी बहू लालती देवी (35), नाती सचिन (20), शिवशंकर (25) व भतीजे जितेंद्र वर्मा (32) के साथ बुधवार को सुल्तानपुर जिले के पूरे पीतांबर स्थित मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से लौटते समय देर रात करीब डेढ़ बजे दुर्गापुर चौराहे के पास बोलेरो पहुंची थी। स्पीड ब्रेकर के कारण बोलेरो की गति धीमी हुई तभी प्रतापगढ़ शहर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बोलेरो में टक्कर मार दी।इससे बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। बोलेरो के अंदर चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
रोडवेज बस के यात्री भी नीचे उतर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। बोलेरो चालक चतुरपुर निवासी आशीष समेत घायल सभी छह लोगों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने बाबूलाल, सचिन और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक आशीष को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें….