लखनऊ। सपा प्रमुख लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रहे है। इस बीच शिवपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा को उचक्कों की पार्टी, शराब माफिया और जमीन हड़पने वालों की पार्टी बता रहे है। इस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है। दरअसल यह वीडियो उस समय का है जब उन्होंने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी। उस दौरान ही उन्होंने सपा के खिलाफ बयानबाजी की थी।
पांच साल पुराना है वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो 2019 का है। उस समय शिवपाल यादव ने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बना ली थी। उसी दौरान उन्होंने सपा के खिलाफ बयान दिया था। 5 साल पुराने इसी बयान के वीडियो को कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। 2022 में शिवपाल ने अपनी पार्टी का सपा में विलय कर लिया। फिलहाल वे सपा के टिकट से बदायूं लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें…
- गजब की याददाश्त: आप नेता कैलाश गहलोत बोले, मुझे नहीं पता नायर मेरे बंगले में रहता था
- मथुरा में हेमा मालिनी को टक्कर देंगे बॉक्सर विजेंद्र सिंह, कांग्रेस ने लड़ाई को बनाया रोचक
- देवरिया में दर्दनाक हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटा, तीन बच्चो समेत चार लोगों की मौत