आगरा में पुलिस की दबिश के दौरान आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता की मौत

100
Advocate dies after falling from eighth floor during police raid in Agra
अधिवक्ता के आठवीं मंजिल से गिरने के खबर के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आगरा। यूपी के आगरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला आया है। यहां एक अधिवक्ता के फ्लैट पर पुलिस ने छापा मारा था, इसी दौरान अधिवक्ता की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। दरअसल युवा अधिवक्ता संघ के संरक्षक सुनील शर्मा के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में बंधक बनाकर बैनामा कराए जाने का मुकदमा दर्ज है। इसी मुकदमे में वह वांछित चल रहे थे। थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात सिकंदरा में यूपीएसआईडीसी मार्ग स्थित मंगलम आधार अपार्टमेंट से उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई थी, इसी दौरान उनकी आठवीं मंजिल से गिरने से
मौके पर ही मौत हो गई।

बचने के फेर गिरने की आशंका

अधिवक्ता के आठवीं मंजिल से गिरने के खबर के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।डीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, मंगलम आधार अपार्टमेंट में सुनील शर्मा का आवास है, संभवत पुलिस की दबिश की सूचना के बाद सुनील शर्मा ने बचने के लिए दूसरे फ्लैट में छिपने का प्रयास किया है, इस दौरान गिरने से उनकी मौत हुई है। हालांकि इस मामले में सभी पहलुओं पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here