आगरा। यूपी के आगरा जिले में शुक्रवार देर रात दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां दावत खाकर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबिक एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे में जितेंद्र ( 32 ), शैलेश (30 ), विनोद कुमार (25) और योगेश (26) निवासी गढ़ी मोहनलाल शमसाबाद नवांमील से शादी से लौटते समय मौत हो गई। कार को नहर में गिरते देखकर दिगनेर के लोग दौड़ पड़े। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई।
गांव में पसरा सन्नाटा
सूचना मिलते ही एसीपी पीयूष राय, प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह, एकता चौकी प्रभारी राजकुमार बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा कराकर लोगों को घायलावस्था मे भर्ती कराया गया। चार लोगों को जीआर हॉस्पिटल बरौली अहीर में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र, विनोद और शैलेश को मृत घोषित कर दिया। योगेश का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं एक साथ एक ही गांव के तीन लोगों की मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं शादी समारोह में हादसे की जानकारी होते ही सन्नाटा पसर गया।
इसे भी पढ़ें….
- गुजरात नाव हादसे में 14 की मौत के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज, ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा
- एक युद्ध की आहट: इरान पर पाकिस्तान के हमले से अमेरिका और इजरायल के मन में फूट रहे लड्डू
- यूपी में गठंधन में दरार: सीट बंटवारे पर सपा-कांग्रेस में नहीं बन रहीं बात खुर्शिद बोले अब राहुल ही करेंगे अखिलेश से बात