प्रधानमंत्री 17 को काशी-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी, तैयारियां हुई तेज

199
Prime Minister can flag off Kashi-Ayodhya Vande Bharat Express on 17th, preparations intensified
वह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी दौरे 17 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से श्रीराम की नगरी अयोध्या के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड वंदे भारत को ह​री झंडी दिखा सकते है । ट्रेन का रैक भी चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार है। इस वंदे भारत ट्रेन के अंदर अयोध्या के ऐतिहासिक धरोहरों और श्रीराम के चित्र भी होंगे।

वाया जंघई चलाने की तैयारी

दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आ रहे है, वह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से दोपहर एक से तीन बजे के बीच प्रस्थान करेगी। वाया जंघई प्रयागराज के रास्ते अयोध्या फिर लखनऊ पहुंचेगी। सुल्तानपुर अथवा प्रतापगढ़ स्टेशन पर इसका ठहराव दिया जा सकता है। यह ट्रेन लखनऊ से पुनः सुबह छह बजे चलाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here