हरदोई। यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कक्षा 1 की छात्रा के शरीर पर स्वय राम और राधे राधे शब्द उभर जाते है, कुछ समय बाद अपने आप समा जाते है, जिसे देखकर हर कोई चमत्कार मानता है। छात्रा के पिता की माने तो उसे कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई उसका समुचित कारण या इलाज नहीं बता पाया।
यूपी के हरदोई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची के शरीर पर अपने आप हिंदी में शब्द उभर रहे हैं। कभी राम-राम तो कभी राधे-राधे लिखा दिख रहा है। कभी देवी देवताओं के नाम लिखे दिख रहे हैं। लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं।#UPnews #ViralVideo pic.twitter.com/dzFBcjGIKl
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) November 6, 2023
माधौगंज कोतवाली क्षेत्र सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की पुत्री साक्षी (8) कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं। अब इनमें नाम उभरने लगे हैं। देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए। सोमवार को स्कूल में साक्षी के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए।
15 मिनट बाद समा जाते है नाम
हालांकि लगभग 15 मिनट बाद उन्हीं जगहों पर त्वचा सामान्य हो गई। साक्षी को किसी तरह का दर्द अथवा खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय का कहना है कि त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन बिना विस्तृत जांच के कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
इसे भी पढ़ें..