लखनऊ। बीएचयू घटना की निंदा करते हुए रालोद नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। दरअसल शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने वाराणसी के बीएचयू में छात्रा से की गई अश्लीलता व गन पॉइंट पर की गई अभद्रता व उसका वीडियो बनाने की घटना को प्रदेश सरकार के मुँह पर करारा तमाचा बताया है।
महिला सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
अनिल दुबे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र केंद्र और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, तब भी ये हालात बहुत ही शर्मनाक हैं। श्री दुबे ने कहा कि वाराणसी की घटना से प्रदेश में बहन, बेटियां दहशत में हैं और भाजपा के चुनावी दावे धरे के धरे रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें..