कानपुर में बड़े कपड़ा कारोबारी के पोते की अपहरण कर हत्या,महिला शिक्षक के ब्वायफ्रेंड पर आरोप

138
Grandson of a big textile businessman kidnapped and murdered in Kanpur, female teacher's boyfriend accused
छात्र की तलाश में जुटी है। वहीं, परिजनों ने मामले में चुप्पी साध रखी है।

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सोमवार देर रात सामने आई, यहां के बड़े कपड़ा व्यापारी के पोते का अपहरण के हत्या कर दी गई। इस हत्या में उसकी कोचिंग टीचर के ब्वायफ्रेंड का नाम सामने हा रहा हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपहर्ताओं ने कारोबारी के घर में पत्र फेंककर फिरौती मांगी है। पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार अधिकारियों संग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और सर्विलांस की मदद से छात्र की तलाश में जुटी है। वहीं, परिजनों ने मामले में चुप्पी साध रखी है।

कोचिंग गया था कुशाग्र

रायपुरवा निवासी कपड़ा कारोबारी संजय कनोडिया का पीरोड पर कपड़ों का बड़ा कारोबार है। उनका पौत्र कुशाग्र कैंट स्थित जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। उसके पिता मनीष कनौडिया सूरत में कपड़ों का कारोबार संभालते हैं। सोमवार को वह अपनी स्कूटी से शाम करीब 4:30 बजे स्वरूपनगर स्थित कोचिंग सेंटर गया था। परिजनों ने कोचिंग और कुशाग्र के दोस्तों से जानकारी कीशाम 7:30 बजे परिजनों ने घर का कुछ सामान लाने के लिए उसके नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद मिला। घबराए परिजनों ने कोचिंग और कुशाग्र के दोस्तों से फोन पर जानकारी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस अधिकारियाें को अपहरण की सूचना दी तो पुलिस सक्रिय हुई।

घर में फेंका फिरौती का पत्र

आरोपियों ने फिरौती की मांग को लेकर एक पत्र कुशाग्र के घर में फेंका इस बीच अपहर्ताओं ने फिरौती की मांग को लेकर एक पत्र कुशाग्र के घर में फेंका। फिरौती की रकम परिजनों ने सार्वजनिक नहीं की। मौके पर पुलिस कमिश्नर,जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी आरती सिंह फोर्स समेत कारोबारी के घर पहुंचे।इस बीच जांच में जुटी पुलिस को जीटी रोड स्थित गुंजन टॉकीज के पास से कुशाग्र की स्कूटी लावारिस हालात में खड़ी मिली।पुलिस ने छात्र के घर के पास सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया था। फुटेज में यह युवक अपनी स्कूटी से कारोबारी के घर के पास पहुंचकर फिरौती वाला पत्र फेंकता नजर आया है। पुलिस ने दो युवकों और युवतियों को उठाया था।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here