बिजनेस डेस्क। साझेदारी के तहत जस्टडायल उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में पंजीकृत व्यवसायों की ऑनलाईन मौजूदगी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जस्टडायल के माध्यम से इन्वेस्ट यूपी, राज्य के पर्यटन विभाग के सहयोग से पर्यटन में सक्रिय व्यवसायों की ऑनलाईन विज़िबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा। जस्टडायल और इन्वेस्ट यूपी के बीच यह समझौता तीन साल तक चलेगा जो प्रदेश में पर्यटन में सक्रिय छोटे एवं मध्यम व्यवसायों के स्थायी विकास पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
डिजिटल मौजूदगी
भारत के नंबर 1 लोकल सर्च इंजन जस्टडायल ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित संगठन इन्वेस्ट यूपी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इन्वेस्ट यूपी प्रदेश में मौजूदा एवं भावी उद्योगों की समस्याओं को हल कर निवेश को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में पर्यटन पर ध्यान केन्द्रित करने वाले छोटे एवं मध्यम व्यवसायों की डिजिटल मौजूदगी को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाएगी तथा प्रदेश में पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
उत्तर प्रदेश में पर्यटन
इस साझेदारी के तहत जस्टडायल, पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत व्यवसायों की ऑनलाईन मौजूदगी को सशक्त बनाने में योगदान देगा। इन व्यवसायों को बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं से जोड़ना तथा उनके लिए देश भर से निवेशकों को आकर्षित करना इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है। इस साझेदारी के माध्यम से जस्टडायल उत्तर प्रदेश में पर्यटन से जुड़े छोटे एवं मध्यम व्यवसायों की पहुंच बढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करना चाहता है।
जस्ट डायल में चीफ़ ग्रोथ ऑफिसर श्वेतांक दीक्षित ने इस साझेदारी पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में पर्यटन में सक्रिय छोटे एवं मध्यम व्यवसायों की डिजिटल मौजूदगी को बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट यूपी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। छोटे एवं मध्यम व्यवसाय भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, जो विकास एवं रोज़गार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस साझेदारी के माध्यम से हम व्यवसायों को डिजिटल-फर्स्ट स्टै्रटेजी बनाने में मदद करेंगे ताकि वे सफलता की नई उंचाइयां तक पहुंच सकें।’’
विश्वस्तरीय मंच पर मौजूदगी
उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग पंजीकृत व्यवसायों के बारे में जस्टडायल को ज़रूरी जानकारी प्रदान करेगा, इससे उनकी ऑनलाईन मौजूदगी बढ़ेगी। उनके बारे में ऑनलाईन जानकारी को बढ़ाकर यह साझेदारी उत्तर प्रदेश में पर्यटन के विकास में योगदान देगी। यह साझेदारी पर्यटन से जुड़े विभिन्न व्यवसायों को कवर करेगी, इसमें होटल एवं अकॉमोडेशन सुविधाएं, टूर ऑपरेटर, टै्रवल एजेन्ट, पर्यटन गतिविधियों एवं अन्य आकर्षण केन्द्र, ट्रैवल गाईड और अन्य सेवाएं शामिल होंगी। शुरूआत में जस्टडायल और इन्वेस्ट यूपी के बीच यह साझेदारी तीन साल के लिए की गई है, इस अवधि के दौरान दोनों संस्थाएं एक साथ मिलकर काम करते हुए सुनिश्चित करेंगी कि राज्य में पर्यटन सेक्टर में काम करने वाले छोटे एवं मध्यम व्यवसायों का विकास हो और साथ ही इस सेक्टर के विकास को गति मिले, सेक्टर में निवेश किया आकर्षित किया जाए तथा उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को विश्वस्तरीय मंच पर प्रस्तुत किया।
इसे भी पढ़ें….