वाराणसी में जमीन के लालच में चाचा बना जल्लाद, ढाई साल के भतीजे को कुएं में फेंका

212
In Varanasi, due to greed for land, uncle became an executioner, threw two and a half year old nephew into a well.
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसको उठाकर पूछा तो वह पुलिस के आगे टूट गया और सारा सच्च कबूल दिया।

वाराणसी। धर्मनगरी वाराणसी से रिश्तों के अंत का एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जमीन के लालच में अपने ढाई साल के भतीजे को मारने के लिए कुएं में फेंक दिया। मामले के जांच पड़ताल के पुलिस ने आरोपी को चाचा को गिरफ्तार किया।वाराणसी के पिंडरा रायतारा गांव में ढाई वर्ष के मासूम का अपहरण कर उसे पुराने कुएं में फेंक कर हत्या कर दी गई। वारदात की वजह मासूम बच्चे के चाचा का लगभग तीन बीघा जमीन का लालच बताया गया है।

फूलपुर थाने की पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मासूम का शव बरामद किया। बता दे कि आरोपी ने बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर अपने पिता से विवाद किया था, और भतीजे के प्रति भी उसका अच्छा व्यवहार नहीं थी, इसलिए जब बच्चा गायब हुआ तो पुलिस ने संदेह के आधार पर उसको उठाकर पूछा तो वह पुलिस के आगे टूट गया और सारा सच्च कबूल दिया।

जमीन के बंटवारे का विवाद

पुलिस ने आरोपी के द्वारा गुनाह कबूल करने के बाद बच्चे के शव को शुक्रवार को कुए से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर सौंप दिया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कुएं के पानी में डूबने की वजह से मासूम की मौत हुई है। मासूम के पिता भैयालाल की मौत बीते सात अक्तूबर को बीमारी की वजह से हो गई थी ।सरकारी वाहन चालक के पद से सेवानिवृत्त किशोरी लाल फूलपुर थाना के पिंडरा रायतारा गांव की अनुसूचित बस्ती में रहते हैं। किशोरी लाल के साथ उनके दिवंगत बड़े बेटे भैयालाल की पत्नी निशा देवी व दो वर्ष छह माह का पोता कृष्ण कुमार और छोटा बेटा बाबूलाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता था। किशोरी लाल के अनुसार, बुधवार की रात उनका पोता कृष्ण कुमार उन्हीं के पास सोया था।

मासूम का शव कुएं में मिला

गुरुवार अलसुबह वह शौचालय गए और लौट कर आए तो पोता कृष्ण बिस्तर से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं लगा तो उन्होंने फूलपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। फूलपुर थाने की पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। इस संबंध में वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष फूलपुर दीपक कुमार राणावत ने जांच शुरू की तो सामने आया कि अपने पिता की संपत्ति को लेकर बाबूलाल के मन में लालच था और वह उनसे अक्सर विवाद भी करता रहता था।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here