जौनपुर। जौनपुर और रायबरेली के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन 12 दिन तक निरस्त रहेगी, इस दौरान 15 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जाएगा। जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी के बीच होने वाले रेलवे लाइन निर्माण के लिए 12 दिन का ब्लॉक लिया गया हैं। 17 से 28 अक्तूबर तक इंटरसिटी न चलने से दैनिक यात्रियों को निजी वाहन से यात्रा करनी पड़ेगी। रायबरेली से प्रतिदिन की सुबह जौनपुर के रवाना होने वाली तथा शाम को जौनुपर से रवाना होकर रायबरेली आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतू, प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, बरसाती, मड़ियाहू, जफराबाद व जौनपुर के यात्रियों के साथ गौरीगंज, अमेठी व प्रतापगढ़ में नौकरी करने वाले दैनिक यात्रियों की लोकप्रिय ट्रेन है। जिले से बरसाती, मड़ियाहू, जफरादबाद व जौनपुर की एकलौती ट्रेन से होने से बड़ी संख्या में जिलेवासी यात्रा करते हैं।
इन ट्रेनों का रास्ता बदला
इस अवधि में अयोध्या और सुल्तानपुर रूट पर चलने वाली 15 ट्रेनों को प्रतापगढ़-रायबरेली के रास्ते चलाया जाएगा। मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें साप्ताहिक हैं, या फिर हफ्ते में दो-तीन दिन ही चलती हैं। इनमें साबरमती एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। ट्रैक पर दूसरी ट्रेनों का परिचालन होने से नियमित ट्रेनों के परिचालन भी असर पड़ने की संभावना है।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच लाइन का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए 17 से 28 अक्तूबर के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। कार्य को पूरा करने के लिए रायबरेली-जौनपुर इंटर सिटी को निरस्त करते हुए 15 ट्रेनों को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ ट्रैक से संचालित किया जाएगा।
इसे भी पढ़े…
- गोदरेज ऐंड बॉयस ने डिजाइन के माध्यम से सस्टेनेबल लिविंग को नयापन देने के लिए लॉन्च किया एक वार्षिक आयोजन – ‘कॉन्श्यस कलेक्टिव’
- FedEx शिप मैनेजर™ ने अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और मार्केटप्लेसेज पर समय बचाने वाली विशेषताएं और बेहतर एकीकरण शामिल किया
- अब कानपुर में खूनी संघर्ष:लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से परिवार पर हमला, एक की मौत, पांच घायल