लखनऊ। छोटी उम्र से लेकर कच्ची उम्र के लोगों में मोबाइल गेम का लत किसी नशा की तरह लग रहा है। इन लोगों को अगर कोई मोबाइल चलाने से मना करता हैं, इन्हें बहुत बुरा लगता है, कई बात तो यह लोग अपनी जान तक दे देते है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ से सामाने आते है। यहां एक छात्रा ने केवल इसलिए फंदे से लटककर जान दे दी, क्योंकि उसकी मां न उसे मोबाइल चलाने से रोका, इससे नाराज होकर उसने जान दे दी।
मोबाइल छिनने पर दी जान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतका सुनीता पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और उसने स्कूल से छुट्टी ले रखी थी। घर पर वह दिनभर अपने दोस्तों से मोबाइल फोन पर बात करती रहती थी। इस पर उसकी मां ने उसे डांटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इससे परेशान होकर सुनीता ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले उसने अपने भाई को भी बाहर खेलने के लिए भेज दिया। जब वह वापस आया तो उसने सुनीता को मृत पाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़े…