बीजेपी विधायक के मीडिया प्रभारी ने फंदे से लटककर दी जान, मरने से पहले फोन करके दी जानकारी

110
Homelessness: When the son died at the hands of his wife, the young man killed him and hanged himself, three pyres were raised simultaneously
आलिया से शादी के लिए उसने परिवार से काफी झगड़ा किया।

लखनऊ। यूपी के एक और बीजेपी नेता के घर में एक युवक ने फंदे से लटकर जान दे दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीकेटी विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला के घर पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त विधायक के घर पर वह अकेला था, बताया गया है कि उसने अपने घर पर फोन भी किया था और कहा था कि वह अपनी जान देने जा रहा है। उसने इसकी कोई वजह नहीं हुई थी, अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में उसने ऐसा कदम उठाया,जान देने वाला यह युवक पास के ही बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला था।

परचित को फोन कर दी जानकारी

श्रेष्ठ त्रिपाठी नाम का यह युवक विधायक की मीडिया सेल का काम देख रहा था, रविवार रात को लगभग 11:30 बजे योगेश शुक्ला के सरकारी आवास यानी फ्लैट नंबर 804 पर अकेला ही था, अचानक उसने एक परिचित को फोन किया कि वह मरने जा रहा है और फांसी लगी, उसी परिचित ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी थी।

बाराबंकी में रहता है परिवार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो आवाज देकर गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें आशंका हुई तो गेड़ तोड़ा गया। गेट तोड़ा गया तो श्रेष्ठ का शव फंदे से लटकता मिला, पुलिस टीम ने शव को उतारा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेष्ठ के परिवार के लोग बाराबंकी के हैदरगढ़ में रहता है और वह यहां पर अपने काम के सिलसिले में लखनऊ में ही रहता था।युवक की मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here