बारामूला। लंबे समय से शांत पड़े जम्मू कश्मीर में पिछले पांच दिनों से मुठभेड़ जारी हैं आंतकियों से मोर्चा लेते समय देश के कई जाबाजों ने अपनी जान दे दी। बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास उरी, हथलंगा इलाके में शनिवार को सेना के जवानों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया। दो से ज्यादा आतंकियों की तलाश जारी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना-पुलिस ने जाॅइंट ऑपरेशन शुरू किया था।
छह दिन में तीन एककाउंटर
पिछले 6 दिनों में यह तीसरा एनकाउंटर है। 11 सितंबर को राजौरी में 2 आतंकी मारे गए और 1 जवान शहीद हुआ था। 13 सितंबर को अनंतनाग के कोकेरनाग के जंगल में एनकाउंटर जारी है। 4 जवान शहीद हो चुके हैं। यहां आतंकियों की तलाश जारी है।
अनंतनाग में एनकाउंटर जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार शाम को हुई आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी रही। यहां अब तक 4 जवान शहीद हो चुके हैं। अनंतनाग में पहाड़ी इलाके के घने जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में करीब दो हजार जवान लगे हैं। ड्रोन सर्विलांस में जहां भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, वहां मोर्टार दागे जा रहे हैं।
हेलिकॉप्टर और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है। पीर पंजाल नाम का यह पहाड़ी इलाका करीब 4300 किमी में फैला है, जो सर्च ऑपरेशन के लिए बड़ी चुनौती है। आतंकियों ने मंगलवार (12 सितंबर) शाम उस वक्त हमला किया था, जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी। अब तक सेना के दो अधिकारी, एक जवान और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें…