रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में शनिवार सुबह हुए दिल दहलाने वाले हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल इस परिवार की कार सुबह सड़क खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में महिला समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र में हुआ है। खड़े ट्रक में ऑल्टो कार के घुसने से महिला समेत तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो बच्चे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किए गए। सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं। पूरा परिवार उन्नाव से सलोन थाना इलाके में रहने वाले मामा के घर जा रहा था। खीरों थाना इलाके के लालगंज कानपुर मार्ग पर कसौली गांव के पास हादसा हुआ है।
इसे भी पढ़ें…