राजधानी में बड़ा हादसा, जर्जर मकान ढहने से ​परिवार के पांच लोगों की दबकर मौत, मची चीख- पुकार

121
Big accident in the capital, five members of a family died due to the collapse of a dilapidated house, there was screams
कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, यहां एक जर्जर मकान के धराशाही होने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल बारिश के बाद मकान कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जर्जर मकान में रहते है दो सौ परिवार

मकान ढहने से सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) की मौत हो गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

जिस मकान की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here