रोहतास। बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है, जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। परिवार के 12 लोग एक ही गाड़ी से बोधगया से लौट रहे थे, रास्ते में कार की स्पीड ज्यादा होने से अनियंत्रित होकर आगे चल रही कंटेनर में घुस गई, इससे कार में चीख— पुकार मच गई। पुलिस ने जब स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला तो सात लोगों की मौत हो चुकी थी, पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को निकालने करनी पड़ी मश्क्कत
हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, कार में सवार लोगों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। मरने वालों की पहचान तारा कुमारी (18), चांदनी कुमारी (15), अरविंद शर्मा (50), राजमती देवी (50), आदित्य कुमार (8), रिया कुमारी (9), और सोनी कुमारी (35) के रूप में हुई। वहीं घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी (30), रितु शर्मा (14), सुदेश्वर शर्मा (60), दिव्या कुमारी (25) और उपेंद्र शर्मा (30) शामिल हैं।
मुआवजे की मांग
परिजनों का कहना है कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग महिला पुरुष बच्चे सवार होकर बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव लौट रहे थे। रोहतास जिला के पखनारी के पास शिवसागर थाना इलाके में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हाईवे के साइड कई जगह ट्रक चालक गाड़ी खड़ी कर छोड़ देते हैं, अंधेरा होने के कारण कई बार चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं देता और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए।वहीं इस हादसे पर सीएम ने दुख जताया।
इसे भी पढ़ेंं…