लखनऊ: सेंट पॉल कॉलेज में यूं मनाया गया आजादी का ज़श्न, मेधावी हुए सम्मानित

117
समारोह में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर वातावरण को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। वहीं स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से राष्ट्रवाद पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

लखनऊ। राजधानी के छावनी स्थित सेंट पॉल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस देशभक्तिपूर्ण वातावरण के बीच उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आशित बाजपेयी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर वातावरण को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। वहीं स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से राष्ट्रवाद पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

यूं हुआ मेधावियों का सम्मान

कार्यक्रम में स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के एल्यूमिनाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मेधावी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। वहीं समारोह में कॉलेज के प्राचार्य फादर क्लिफोर्ड लोबो की उपस्थिति में आईसीएसई और आईएससी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी सम्मानित हुए। स्कूल के पूर्व छात्र सदस्यों ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की। समारोह के अंत में प्राचार्य फादर क्लिफोर्ड लोबो ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित कर छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, विद्यार्थियों समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here