बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में दंबगों जमीन के बंटवारे के विवाद में महिलाओं को सड़क पर दौड़ा —दौड़ाकर पीटा, इस दौरान गांव वाले उनको बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। वायरल वीडियो में दिख रहा है, कैसे बच्चों से लेकर बड़े महिलाओं को सड़क पर गिरा गिराकर पीट रहे हैं। एक छोटा बच्चा महिला को ईंट से कूचने की कोशिश कर रहा है। पीटाई से एक महिला का सिर फूट गया और दूसरी का हाथ टूट गया। पीड़िताओं ने पुलिस से शिकायत की,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह मामला बदायूं के महरौली गांव का है।
वीडियो वायरल
बदायूं में सड़क पर दो महिलाओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को सड़क पर गिराकर पीट रहे हैं। साथ ही गालियां भी दे रहे हैं। हमले में बुजुर्ग के सिर पर चोट आई तो दूसरी महिला का हाथ टूट गया है। महिलाओं की पिटाई करने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह विवाद जमीन को लेकर हुआ है।ग्रामीणों ने किसी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
महरौली गांव निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर उनके परिवार के ही कुछ लोगों ने सात अगस्त को उनके ऊपर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उनका सिर फोड़ दिया जबकि परिवार की एक अन्य महिला का हाथ तोड़ दिया। मुन्नी देवी का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बदायूं के एसएसपी डॉ ओपी सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो सात अगस्त का है। चचेरे भाइयों का आपस में जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों को चोट लगी है। अपनी सगी ताई को पीटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पक्षों मे जो भी दोषी हैं उन पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सभी से अपील की जाती है कि अनावश्यक अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…