लखनऊ बना नौकरियों का नया हबः रोज़गार को बढ़ावा देने 6 महीने में 35,000 से अधिक नौकरी दी

129
Lucknow becomes new hub of jobs: more than 35,000 jobs given in 6 months to promote employment
युवा नौकरी के लिए बड़े महानगरों की ओर रूख करने के बजाए अब अपने आस-पास ही नौकरियों के अवसर तलाश रहे हैं

बिजनेस डेस्क। लखनऊ शहर में नौकरियों के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले 6 महीनों में शहर में 30,000 से अधिक जॉब्स पोस्ट की गई हैं। भारत के प्रमुख जॉब्स एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अपना डॉट को द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट बताती है कि शहर एम्प्लॉयमेन्ट हब के रूप में तेज़ी से विकसित हो रहा है और राज्य के युवाओं को करियर के ढेरों अवसर उपलब्ध करा रहा है। यही कारण है कि आज के युवा नौकरी के लिए बड़े महानगरों की ओर रूख करने के बजाए अब अपने आस-पास ही नौकरियों के अवसर तलाश रहे हैं, ताकि उनका समय बचे और उन्हें काम करने में आसानी भी हो।

महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

यहां कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, पूरे देश की तरह यहां भी बड़ी संख्या में महिलाएं नौकरियों के लिए आवेदन कर रही हैं रिपोर्ट के अनुसार 2023 के पहले छह महीनों के दौरान शहर की महिलाओं से 2.8 लाख नौकरियों के आवेदन मिले। ये आंकड़े बदलते सामाजिक नियमों, बेहतर होते शिक्षा के अवसरों और कार्यस्थल पर बढ़ती विविधता को दर्शाते हैं। इसी अवधि के दौरान अपना डॉट को के यूज़र्स की संख्या भी बढ़ी है, लखनऊ में 50,000 से अधिक नए यूज़र इस प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ गए हैं। यही कारण है कि अपना डॉट को आज नौकरी ढूंढने वाले युवाओं के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है और शहर में नौकरियों के लिए 8 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं। इससे पता चलता है कि अपना डॉट को प्लेटफॉर्म एम्प्लॉयर्स को नौकरी ढूंढनेे वाले उम्मीदवारों के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

हर सात​ मिनट में नई नौकरी

अपना डॉट को की रिपोर्ट लखनऊ के जॉब मार्केट से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर रोशनी डालती है, जिसके अनुसार प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की जाने वाली जॉब्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2023 के पहले छह महीनों के दौरान हर 7 मिनट में एक नई जॉब पोस्ट की गई, यानि लखनऊ के युवाओं को नौकरियों के नए अवसर आसानी से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में 7.5 लाख युवाओं को नौकरियां देने की घोषणा के बाद लखनऊ में अपना डॉट को पर 35,000 जॉब्स पोस्ट की जा चुकी हैं। इस अवधि के दौरान 5000 एम्प्लॉयर्स अपना डॉट को के साथ जुड़े और उन्होंने स्पेशलाइज़्ड कैटेगरीज़ जैसे फ्रंट ऑफिस, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट, बिज़नेस डेवलपमेन्ट आदि में जॉब्स पोस्ट कीं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here