लखनऊ। भारतीय रेलवे की जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर अच्छी है। दरअसल प्लेटफॉर्म पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों के निकट इकोनॉमी/स्नैक्स/कॉम्बो मील और किफायती दामों पर बोतलबंद पेयजल की शुरू की गई व्यवस्था के क्रम में अब मण्डल के वाराणसी कैंट जं., सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ , बाराबंकी , रायबरेली ,
अयोध्या कैंट, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तर रेलवे लखनऊ की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि रेल यात्रियों को कम मूल्य पर पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है एवं इस दिशा में रेलवे द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का संवहन पूर्ण निष्ठा से किया जाता है।
भोजन की गुणवत्ता की यूं की जा रही निगरानी
वहीं मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डॉ. मनीष थपल्याल ने बताया कि रेलयात्रियों को स्वच्छता से निर्मित किया गया पौष्टिक ‘इकोनॉमी भोजन’ उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया गया कि ‘इकोनॉमी भोजन’ की गुणवत्ता और स्वच्छता को बनाये रखने के लिए इस कार्य की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने समस्त सम्म्मानित रेलयात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को मितव्ययी, आधुनिक एवं नवीन सुख- सुविधाएँ और उत्तम सेवाएं प्रदान करते हुए उनकी सुरक्षित, सुगम और संरक्षित यात्रा के लिए कृत संकल्पित है।
जानिए क्या-क्या मिलेगा खाने को
दी गई जानकारी में बताया गया कि रेल यात्रियों को 20 रुपए के मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले ‘इकोनॉमी खाना’ के अन्तर्गत सात पूरियां (175 ग्राम), आलू की सूखी सब्जी (150 ग्राम) और अचार होता है। वहीं 50 रुपए मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाले ‘इकोनॉमी खाना’ में 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत दक्षिण भारतीय चावल अथवा राजमा/छोले-चावल अथवा खिचड़ी अथवा कुलचे/ छोले- भटूरे अथवा पाव भाजी या मसाला डोसा होता है। बताया गया कि यह सुविधा आईआरसीटीसी के सहयोग से मण्डल के वाराणसी कैंट जं., सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ , बाराबंकी , रायबरेली , अयोध्या कैंट, जौनपुर एवं शाहगंज स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें..
- लखनऊ: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक, सीएमओ बोले- यूं बरते सतर्कता
- यूपी: लखनऊ समेत इन जिलों में 10 अगस्त तक बंद रहेगी बिजली बिलिंग व्यवस्था
- एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने किया मंथन, यूं साधा भाजपा पर निशाना