अखिलेश ने यूं साधा निशाना, कहा-भाजपा झूठे आकड़ों और दावों में माहिर

148
Akhilesh angry at his MLAs due to cross voting in Rajya Sabha elections, made serious allegations against BJP
किसी को कुछ और कहा गया होगा और जिसके अंदर लड़ने का साहस नहीं होगा वही जाएंगे।’’

लखनऊ। सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने ठान लिया है कि उसे जनता की परेशानियों से वास्ता नहीं हैं। दरअसल आज पार्टी की ओर से जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की प्रगति को न केवल अवरूद्ध कर दिया है अपितु वह प्रदेश को फिर पिछड़ा और बीमारू प्रदेश बनाने में लग गई है। उन्होंने कहा कि झूठे आंकड़ों और झूठे बयानों में भाजपा को नागपुर से झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिली है। कहा कि राजधानी सहित प्रदेश के कई जनपदों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है।

वृक्षारोपण का पीटा जा रहा झूठा डंका

सिर दर्द, बुखार के 20 प्रतिशत मरीज रोज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। सरकार अभी निष्क्रिय बनी हुई है। अति वर्षा से खासकर ग्रामीण इलाकों में संकट की स्थिति है। वृक्षारोपण का झूठा डंका पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा है कि एक दिन में 35 करोड़ पौधारोपण किया गया है। सरकार बताएं कि 35 करोड़ पौधे कितने क्षेत्रफाल में लगाए गए। इस सम्बंध में पूरे ब्यौरे के साथ श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। वन विभाग हर साल पौधरोपण के नाम पर जो जालसाजी करता है, वह भी सामने आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here