बदायूं में घर के बाहर सो रहे परिवार पर गिरी हाईटेंशन लाइन, मां और बेटा-बेटी की मौत, तीन झुलसे

123
High tension line fell on the family sleeping outside the house in Badaun, mother and son-daughter died, three scorched
रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई। पति समेत तीन सदस्य झुलस गए।

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया यहां के बाहर हाईटेंशन लाइन गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग झुलस गए। बिसौली में डीपी यादव रोड निवासी एक परिवार के सदस्य बृहस्पतिवार रात गर्मी की वजह से घर के बाहर सड़क पर चारपाई डालकर सो रहे थे। रात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिर गई, जिससे महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई। पति समेत तीन सदस्य झुलस गए।

रात दो बजे हुआ हादसा

बदायूं के बिसौली कस्बे में गुरुवार रात डीपी यादव मार्ग पररात करीब दो बजे हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर गिरने से महिला, उसके बेटा-बेटी की मौत हो गई, जबकि पति समेत परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इस घटना से मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 57 वर्षीय साजिद का परिवार घर के सामने सीसी रोड पर चारपाई डालकर सो रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे अचानक बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से साजिद का 25 वर्षीय बेटा अल्लू, 22 वर्षीय बेटी निक्की और 55 वर्षीय पत्नी इशरत बी उर्फ खिल्लो की मौत हो गई है।

दौड़कर बिजली बंद कराई

इस हादसे में साजिद, उनका भाई 50 वर्षीय असलम और साजिद का धेवता 12 वर्षीय आनिव झुलस गया है। हादसे के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। कई कॉल करने के बावजूद विद्युत उप केंद्र के कर्मचारियों ने नहीं सुनी और न ही कोई मौके पर पहुंचा।

मोहल्ले के कुछ लोग 500 मीटर दूर विद्युत उपकेंद्र दौड़ कर गए, तब उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कराई। हादसे की सूचना पर रात में ही एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। झुलसे लोगों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे में पावर कारपोरेशन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। मृतकों के घर में चीत्कार मची हुई है। घटना से मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here