ज्योति की तरह रेशमा ने भी कामयाबी मिलते ही पति को छोड़ा, ससुराल वाले बोले हमे धोखा दिया

126
Like Jyoti, Reshma also left her husband as soon as she got success, her in-laws said that she cheated.
वह पत्नी के लिए नौकर तक बन गया था लेकिन पत्नी ने नौकरी लगने के बाद उसे धोखा दे दिया है।

प्रयागराज। इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर आज जनमानस के बीच ज्योति मौर्या का नाम चर्चा में हैं। हर कोई ज्योति के किस्से अपने-अपने अंदाज में बया कर रहा है। ठीक इसी तरह का मामला यूपी के प्रयागराज से सामने आया यहां एक महिला ने कांस्टेबल बनते ही पति के साथ ही ससुराल से नाता तोड़ लिया। पति का कहना है कि उसने पत्नी रेशमा को पढ़ाने के लिए अपना खेत तक बेच दिया था। इतना ही नहीं, वह पत्नी के लिए नौकर तक बन गया था लेकिन पत्नी ने नौकरी लगने के बाद उसे धोखा दे दिया है।

प्रयागराज के मेजा जरार गांव में रहने वाले रविंद्र कुमार प्राइवेट काम करते हैं, इनकी पत्नी रेशमा यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। रविंद्र कुमार पर आरोप है कि जमीन बेचकर हमने पत्नी को पढ़ाया और जब रेशमा की सरकारी नौकरी लग गई तो हम से दूरी बनाने लगी और घर तक आने से इनकार कर दिया,अपनी पत्नी के इस व्यवहार के चलते रविंद्र परेशानियों में घिर गए हैं।

साल 2017 में हुई थी शादी

रविंद्र कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी, शादी के एक साल तक पत्नी और पत्नी के बीच बहुत प्यार था, रविंद्र प्राइवेट जॉब कर रहे थे, वहीं रविंद्र की पत्नी घर पर रहकर पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी लेकिन जब रेशमा की पुलिस भर्ती में सरकारी नौकरी लग गई तो रविंद्र और रेशमा के रिश्ते में दरार आ गई थी।

रविंद्र ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी रेशमा का यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर सेलेक्शन हो गया था, उन्होंने बताया है कि रेशमा की पढ़ाई के लिए उन्होंने हर जरूरत को पूरा किया और अपनी जमीन बेचकर पैसा इक्टठा किया, रविंद्र का कहना है कि पत्नी को ग्रेजुएशन कराया और उसके लिए हमने मेहनत कर फीस भरता रहा। कॉन्सटेबल पत्नी पर आरोप लगाया है कि जैसे ही सेलेक्शन हुआ, वैसे ही रेशमा स्वभाव में परिवर्तन आने लगा. रविंद्र का कहना है कि पत्नी का सेलेक्शन होने के बाद मैं बहुत सेवा करता रहा लेकिन उसकी पत्नी ने उसके साथ धोखा हुआ हैं।

पत्नी के आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर रेशम ने रविंद्र पर गंभीर आरोप लगाए कि वह मेरे साथ मारपीट करता था, इसलिए मैंने अपना घर छोड़ा। वहीं रविंद्र ने सारे आरोप बेबुनियाद बताए। रविंद्र ने कहा कि मैं न्याय चाहता हूं। मेरी पत्नी अगर मेरे पास वापस आ जाएगी तो मैं सब कुछ भूलकर उसे फिर से अपने पास रख लूंगा. वहीं इस मामले में रविंद्र की मां रजवंती ने कहा है कि उसे हमने अपनी बहू नहीं, अपनी बेटी की तरह रखा था। उनकी मां ने अपनी बहूं को लेकर कहा है कि सोचा था कि वह हमारा सहारा बनेगी, लेकिन उसने ऐसा किया, जो हम सोच भी नहीं सकते थे।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here