सावधान! अगले 72 घंटे में हो सकती हैं भारी बारिश,मौसम विभाग ने किया सतर्क

110
Attention Heavy rains may occur in the next 72 hours, the Meteorological Department has warned
मुजफ्फरनगर में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर हादसे हो गए।

मेरठ। दिल्ली, उत्तराखंड समेत पश्चिमी यूपी में हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क किया है कि अगले 72 घंटे में भारी बारिश हो सकती हैं। इसलिए सावधान होकर यात्रा ​करें। मेरठ बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिन से बारिश जारी है। मूसलधार बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए हैं वहीं जनजीवन प्रभावित भी हुआ है। मुजफ्फरनगर में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई स्थानों पर हादसे हो गए तो कई स्थानों पर मकान गिरने की घटनाएं सामने आई है।

सड़कों पर जलभराव की​ स्थिति

मेरठ में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 48 से 72 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है। मुजफ्फरनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई, मलबे में दबकर मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सहारनपुर के गुलाम औलिया में एक कच्चे मकान की छत गिर गई। उस समय कमरे में कोई नही था। मलबे में दबकर घरेलू सामान खराब हो गया।

बागपत में किसान और बैल की मौत

बागपत बिजली गिरने से एक किसान और उसके बैल की रविवार सुबह मौत हो गई वहीं इससे पहले शनिवार को खेत में काम कर रहे दो दोस्तों पर भी आकाशीय बिजली गिर गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। बिजनौर में पिछले पांच दिन से लगातार बारिश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। बारिश से किसानों की फसलों को लाभ पहुंचा है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here