बिजनेस डेस्क। मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्रा. लिमिटेड की होर्टीकल्चर शाखा सफल ने नेशनल बाल भवन (एनबीबी) के 40 छात्रों के लिए आम के बगीचों के रोचक विज़िट का आयोजन किया। इस एक्सक्लुज़िव विज़िट के दौरान छात्रों को सफल की सावधानीपूर्वक खरीद प्रक्रिया के बारे में जानने का अवसर मिला, साथ ही उन्हें सफल रीटेल पर उपलब्ध आम की विभिन्न किस्मों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस विज़िट के दौरान छात्रों के साथ सफल एवं एनबीबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्हें बताया गया कि किस तरह सफल पूरे समर्पण के साथ उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित एवं कार्बाइड से रहित आम लेकर आता है।
ताज़े फल-सब्जियाों का स्टोर
इस इंटरैक्टिव सत्र के दौरान छात्रों को खाद्य सुरक्षा एवं स्थायी कृषि प्रथाओं के बारे में जानने का मौका भी मिला। आम जिसे ‘फलों का राजा’ कहते हैं, हर उम्र के लोगों को खूब लुभाता है। लेकिन अक्सर आम को जल्दी पकाने के लिए कृत्रिम रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है। सफल हमेशा से खाद्य सुरक्षा तथा रसायनों से रहित ताज़े फल-सब्ज़ियां उपलब्ध कराने पर ज़ोर देता रहा है। अपनी शुरूआत से ही ब्राण्ड सफल उपभोक्ताओं को इस तरह की गलत प्रथाओं के बारे में जागरुक बनाते हुए उन्हें सुरक्षित प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने में सक्रिय रहा है। सफल के आमों को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित कंपनी की आधुनिक युनिट में प्राकृतिक रूप से पकाया जाता है, ताकि फल के प्राकृतिक गुण बरक़रार और सुरक्षित बने रहें।
होर्टीकल्चर प्रोडक्ट्स
इस विज़िट के बारे में बात करते हुए कंपनी के प्रवक्ता, मदर डेयरी फ्रूट एण्ड वेजीटेबल प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम एनबीबी टीम के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमें इन छात्रों को सर्वश्रेष्ठ आम की सोर्सिंग से जुड़ी सावधानीपूर्वक प्रक्रिया के बारे में शिक्षित और जागरुक करने का अवसर प्रदान किया है। इस शैक्षणिक दौरे में छात्रों को फार्म से लेकर रीटेल तक सफल आम की यात्रा के बारे में जानने का मौका मिला। पिछले सालों के दौरान, सफल ने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता सुरक्षित होर्टीकल्चर प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है; हम ऐसी पीढ़ी का निर्माण करना चाहते हैं जो कृषि के महत्व तथा फार्म से लेकर टेबल तक की यात्रा को गहराई से समझे।’’
इसे भी पढ़ें…
- अयोध्या में तेज रफ्तार बस ने चार लोगों को रौंदा, 2 की मौत, दो लड़ रहे मौत से जंग
- साहब!वह मुझे शादी के बाद भी बुलाता था, इसलिए मैंने उसे बुलाकर मार दिया, मुझे गिरफ्तार कर लो
- प्रेमिका की दूसरी जगह तय हुई शादी तो हैवान बना प्रेमी घर में घुसकर किया उसका यह हाल