अनोखी कुर्बानी: ​पति ने पत्नी की कराई उसके प्रेमी से शादी, बोला वह मेरे साथ खुश नहीं थी

168
Unique sacrifice: Husband got his wife married to her lover, said she was not happy with me
घंटों पंचायत चली। बुधवार को पति ने गांव के एक मंदिर ने दोनों की शादी करा दी।

मिर्जापुर। यह खबर पढ़कर शायद आपको अजीब लगे कि अपनी शादी के एक साल बाद ही एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी।पति द्वारा पत्नी की कराई गई शादी सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह अनोखा मामलामिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पंचायत में हुआ फैसला

दरअसल दो दिन पहले विवाहिता पड़ोस के एक युवक से बात कर रही थी। इसको लेकर युवक अपनी पत्नी पर शक करने लगा। उसने विरोध किया तो विवाहिता ने कहा कि वो उसके साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद पति ने गांव में पंचायत बुलाई। घंटों पंचायत चली। बुधवार को पति ने गांव के एक मंदिर ने दोनों की शादी करा दी। शादी की भनक दुल्हन के पिता को भी नहीं लगी।

मंदिर से ही पड़ोसी युवक के साथ युवती को विदा भी कर दिया गया। पत्नी की शादी कराने वाले पति ने कहा कि उसकी खुशी में ही मेरी खुशी है। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना प्रभारी अरविंद सरोज का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here