शक का कीड़ा: पति से अफेयर के शक में महिला ने युवती को बंधक बनाकर पीटा, बिगाड़ी उसकी शक्ल

146
The Worm of Suspicion Suspecting of having an affair with her husband, the woman beat the girl hostage, spoiled her face
युवती के पिता ने 27 जून को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर। पति-पत्नी के रिश्ते में अगर शक रूपी कीड़ा लग जाए तो उस परिवार को बर्बाद होने से भगवान भी नहीं रोक सकता है। कुछ ऐसा ही मामला कानपुर के चकेरी से सामने आया है। यहां एक महिला ने पति से अफेयर के शक में एक युवती को अपने परिवार के तीन सदस्यों के सहयोग से युवती की मारकर शक्ल बिगाड़ दी, उसके दांत टूट गए यहां तक कि उसके जबड़े फट गए। घटना 25 जून की है। युवती के पिता ने 27 जून को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

घर बुलाकर पीटा

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मोहल्ले के विनय की पत्नी पुष्पा ने युवती को फोन कर विनय से बात करने का आरोप लगाकर अभद्रता की। इस दौरान युवती दिल्ली में थी।वापस कानपुर आने के बाद वह 25 जून की शाम करीब 7 बजे विनय के पास पहुंची। इसके बाद पुष्पा से बात करने के लिए वह स्कूटी से उनके घर गई। हालांकि पुष्पा घर पर नहीं थीं। आरोप है कि वहां से लौटते समय विनय के भतीजे ओम उत्तम ने स्कूटी रोक ली।इसके बाद अपने घर की ओर ले गए। वहां पहुंचते ही विनय के भाई विपिन उत्तम, विपिन के बेटे ओम उत्तम, पुष्पा व विपिन की पत्नी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे घसीटते हुए घर के अंदर ले गए और गेट बंद कर लातों-घूसों से मारा। गला दबाने का भी प्रयास किया।

पति ने युवती को बचाया

विनय ने बीचबचाव कर अपने नौकर को युवती के पिता के पास भेजा। पिता का कहना है कि जब वह पहुंचा तो भी बेटी को पीट रहे थे। किसी तरह बेटी को वहां से लेकर आए। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई। मारपीट से युवती के चेहरे की पूरी तरह शक्ल ही बदल गई। चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here