कानपुर। यूपी के कानपुर जिले में तेज रफ्तार बाइक चलाने की वजह से एक साथ दो फुफेरे भाईयों की मौत हो गई। दोनों एक रिश्तेदारी से लौट रहे थे, रास्ते में खड़े टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे दूसरी बाइक से लौट रहे पिता ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मकड़ीखेडा निवासी राम खेलावन का बेटा गोलू (22) बुआ के बेटे आकाश (21) के साथ बुआ के देवर के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने कटरी स्थित गांव भरतपुर गया था। वहां से देर रात लौटते समय उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी।सड़क हादसे में गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाश ने हैलट में दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी गोलू के पिता रामखेलावन ने पुलिस को दी। युवक की बाइक के पीछे वह भी अपनी बाइक से आ रहे थे। दोनो मृतक आपस में फुफेरे भाई हैं।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नवाबगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया दोनों युवक समारोह से लौट रहे थे, जिस दौरान हादसा हुआ। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रामखेलावन के अनुसार बेटे गोलू की छह माह पहले ही शादी हुई थी।