लाइव मर्डर से दहले लोग: जम्मू में फेसबुक पर लाइव आकर युवक को कुल्हाड़ी से काट डाला

142
People shocked by live murder: A young man was hacked to death with an ax after coming live on Facebook in Jammu.
पुलिस ने हत्यारे को घटना के चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक युवक ने मामूली विवाद में फेसबुक लाइव आकर एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर डाली। हत्या की सूचना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने हत्यारे को घटना के चार घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनसुसार डोडा के गांव भलेसा के चौवरी में पत्थर निकालने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक नंदलाल पुत्र राम कृष्ण डोसा गंदोह का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी को चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी।

चार घंटे में पकड़ा गया आरोपी

डोडा पुलिस के अनुसार, गुंदोह थाने से पता चला कि पवन कुमार निवासी चौवरी गुंदोह ने कुल्हाड़ी से हमला कर नंदलाल की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देते वक्त वह फेसबुक पर लाइव था। वारदात को कई लोगों ने लाइव देखा। वारदात में चौवरी गुंदोह निवासी अंजू देवी पत्नी चंद्र प्रकाश गंभीर घायल हो गई। उसे इलाज के लिए डोडा रेफर कर दिया गया है। सूचना पर एसडीपीओ गंडोह आदिल हुसैन और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, एसएचओ पीएस गुंदोह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को वन क्षेत्र के गिरफ्तार किया।पुलिस का कहना है कि आरोपी ने खुद को भी कुल्हाड़ी से घायल कर लिया था। थाना गंडोह में आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307, 342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस पड़ताल में जुटी

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में वारदात पारिवारिक विवाद या दो गुटों में रंजिश की लगती है। क्योंकि, पहले पत्थर निकालने के विवाद को लेकर नोकझोंक हुई, जिसके बाद जानलेवा हमला कर हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here