बड़ी कामयबी: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में पांच विदेशी आंतकवादियों को कराई जन्नत की सैर

177
Five sons of mother Indian martyred in encounter with terrorists in Doda, search for terrorists continues
सेना आंतकियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त जवानों के मौके पर भेज रही है।

कुपवाड़ा। भारतीय सुरक्षा बल लगातार धरती के स्वर्ग में आतंक फैलाने वालों को जन्नत की सैर कराने के लिए तैयार रहते है,इसी क्रम में शुक्रवार सुबह विदेशी आतंकियों के क्षेत्र में होने की सूचना पर सर्च आपरेशन चलाया गया। आंतकियों ने सुरक्षा बलों पर गोली बारी करके भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए। अभी सुरक्षा बल क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे है।

अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह क्षेत्र में आतंकियों के एक दल के सक्रिय होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जब सुरक्षाबल एक ठिकाने की तरफ बढ़ तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

मंगलवार को मारे गए थे दो दहशतगर्द

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए ऑपरेशन डोगा नार के तहत मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्दों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद। सेना के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन का पता लगाया जा रहा है। दोनों के पाकिस्तानी होने का संदेह है।

घुसपैठियों ने फायरिंग की

सेना के एक अधिकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सहयोगी एजेंसियों से माच्छिल सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ किए जाने के इनपुट मिले थे। इसके आधार पर 12 और 13 जून की दरमियानी रात को माच्छिल सेक्टर के डोगा नार इलाके को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने घेरे में ले लिया। इस दौरान कई जगहों पर मोर्चे लगाए गए।एक सैन्य अधिकारी के अनुसार जंगल क्षेत्र होने के चलते विशेष सतर्कता बरतते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। रात भर दुर्गम इलाके में जवान मोर्चा संभाले रहे। वहीं, मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जवानों को इलाके में हथियारों से लैस दो आतंकी एलओसी के इस पार घुसपैठ का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पहले से मोर्चा लगाए टीमों द्वारा उन्हें ललकारा गया। इसके जवाब में घुसपैठियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकियों को मार गिराया।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here