मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर ऑयल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, तीन घायल

79
Four killed, three injured in oil tanker fire on Mumbai-Pune Expressway
टैंकर में कोई रासायनिक पदार्थ भरा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां एक तेल टैंकर में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल है। हादसे के बाद हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोनावाला और खंडाला के बीच य​ह हादसा हुआ। टैंकर में कोई रासायनिक पदार्थ भरा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे। सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गये और तीन की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति टैंकर में सवार था। वहीं टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गये। अफसरों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here