अरे कोई उसे पकड़ों, देखों वह मेरी पत्नी को लेकर भाग रहा, जब पति और मां के सामने प्रेमी के साथी भागी महिला

146
Hey someone catch him, see he is running away with my wife, when the lover's partner ran away in front of husband and mother
महिला बोली मैं टुकटुक से चल रही हूं आप लोग पैदल आइए तब तक मैं चलकर उसे बातों में उलझाउंगी आप लोग पीछे से आकर उसकी पिटाई लगा देना।

बरेली। अरे भाई कोई उसे पकड़ों देखों वह मेरी पत्नी को लेकर भाग रहा हैं, पकड़ों— पकड़ों… इस तरह का शोर बरेली के फरीदपुर तहसील में कोतवाली के सामने उस समय मच गय जब एक ​नवविवाहिता अपने पति और मां के सामने से अपने प्रेमी के साथ बाइक से भाग रही थी। उसके घर वाले देखते रह गए और महिला अपने प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई।

बता दें कि इससे पहले महिला अपने प्रेमी के खिलाफ ​कोतवाली में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के अलावा सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान उसने अपने पति और मां को पटटी पढ़ाई की सुबह उसके आरोपी ने उसे फोन करके श्मशान भूमि के पास मिलने के लिए बुलाया,चलो उसको पहले चल के मारते है। यह राय बनाकर सभी कोतवाली से निकले महिला बोली मैं टुकटुक से चल रही हूं आप लोग पैदल आइए तब तक मैं चलकर उसे बातों में उलझाउंगी आप लोग पीछे से आकर उसकी पिटाई लगा देना।

प्रेमी के खिलाफ आई थी रिपोर्ट लिखाने

 अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से परेशान विवाहिता परिवार के साथ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आईजी डॉ. राकेश सिंह के संपूर्ण समाधान थाना दिवस में पहुंची थी। प्रार्थना पत्र देने से पहले उसने बताया कि उसके साथ तीन दिन पहले सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और तहरीर लिखने वाले ने उसमें सामूहिक दुष्कर्म की बात नहीं लिखी है, इसलिए उसे अपनी तहरीर भी दूसरी लिखवानी है।अब वह किसी वकील से दूसरी तहरीर लिखवा कर पुलिस को देगी। इसी बीच प्रार्थना पत्र देने से पहले वह परिजनों को चकमा देकर बाइक से प्रेमी के साथ फरार हो गई।

दो साल पहले हुई थी महिला की शादी

गांव चाहर पुर गोटिया निवासी महिला शनिवार को तहरीर लेकर पहुंची, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी सईद उल्ला गंज दातागंज बदायूं में हुई है उसके मोबाइल पर एक फोन आता है उसने अपना नाम अंकित शर्मा बताया जिसने उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए हैं, जिससे उसकी ससुराल वाले उसे छोड़ने को तैयार हैं और वह उससे अश्लील बातें करता है

शनिवार को अंकित ने उसे नगर के मोहल्ला परा श्मशान भूमि के पास मिलने को बुलाया था। जब युवती थाने पहुंची तो उसने परिजनों से बताया कि अंकित ने उसे मिलने के लिए बुलाया है और वह अपने परिजनों की मदद से उसकी पिटाई लगाना चाहती है जिस पर परिजन बेटी को लेकर अंकित के पास चल दिए नवविवाहिता खुद तो टुकटुक पर बैठ गई और उसके परिजन पीछे से पैदल -पैदल चलने लगे जब तक परिजन उसके पास पहुंचे तो नवविवाहिता अंकित से बात कर रही थी, लेकिन परिजनों के पास में पहुंचने से पहले अंकित युवती को लेकर उनके सामने ही फरार हो गया।

बहला-फुसलाकर भगा ले गया

जब विवाहिता बाइक पर बैठकर फरार हुई तो महिला का पति ससुराली और मायके वाले शोर मचाते रहे और उसके पीछे दौड़े यह देख आसपास के लोगों ने भी पीछा किया, उन्हें पकड़ नहीं सकें । महिला के फरार होने के बाद उसकी मां ने अपनी तरफ से थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है महिला का इस तरह से चकमा देकर जाने वाली बात नगर में चर्चा का विषय बनी रही।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here