कानपुर: पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने खुद उजाड़ लिया अपना घर संसार, भाईयों के साथ रहेगी जेल में

184
Shameless murderer: After the murder, the person who committed suicide with the dead body of the innocent said - I will give the property to his mother
इससे ज्यादा क्या शर्म की बात हो सकती है कि अपराधी इतनी बेशर्मी से अपना बयान दे कि मैं पैसे के बाद पर सब मैनेज कर लूंगा।

कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में पति की पिटाई से परेशान होकर एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दी। पुलिस द्वारा आरोपी भाइयों को जेल भेजे जाने के बाद खुद जेल जाने से बचने के लिए महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई थी, टंकी पर चढ़ कर महिला ने पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाने लगी। मामले को संभालने के लिए महिला पुलिस को बुलाया गया,उसे किसी तरह नीचे उतारा गया। पुलिस पूछताछ में पहले वह सवालों का घूमा फिराकर जवाब देने लगी बाद में वह सवालों में उलझकर सच्चाई बता दी।महिला ने बताया कि उसने ही अपने भाइयों के साथ मिल कर पति की हत्या की साजिश की थी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।

बाइक को नदी में फेंका

एसीपी बाबू पुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जो महिला टंकी पर चढ़ी थी उसका नाम अफसाना है और बीती 30 अप्रैल को अफसाना ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक शकील की बाइक को पांडू नदी से बरामद किया था और शव को फतेहपुर के पास नदी में बरामद किया था, पूरे मामले की विवेचना करने पर पुलिस ने मृतक के सालों को आरोपी बनाकर जेल में भेजा था।

पुलिस ने बताया कि अफसाना अपने पति शकील की पिटाई से परेशान थी, जिस कारण वो अपने मायके साढ़ चली गई थी।. जहां पर अफसाना ने अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर अपने पति शकील को घर बुलाया और उसके बाद उसको शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट की, जिससे शकील की मौत हो गई, महिला के भाइयों ने बाइक और शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here