जब खेलते समय बच्चे ने सांप को चबाया,यह देख दादी के उड़े होश भागते हुए लेकर पहुंची अस्पताल

161
When the child chewed the snake while playing, seeing this, the grandmother rushed to the hospital
मर चुके सांप के बच्चे को पॉलिथीन में बंद करके बच्चे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।

फर्रुखाबाद। बच्चों को इतनी समझ नहीं होती कि वह खिलौने और खतरनाक जानवर में फर्क कर सके। कुछ ऐसा ही फर्रुखाबाद के एक परिवार के साथ जब उनके लाडले के हाथ मे खेलते समय सांप का बच्चा आ गया और उसने उसे मुंह में डालकर चबा डाला। बच्चे के हाथ में मृत सांप के बच्चे को देखकर उसकी दादी के होश उड़ गए। मर चुके सांप के बच्चे को पॉलिथीन में बंद करके बच्चे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर इलाज के बाद परिजन बच्चे को घर ले गए।

सांप को लेकर पहुंचे अस्पताल

मोहम्मदाबाद थाने के गांव मदनापुर निवासी दिनेश कुमार का साढ़े तीन साल का पुत्र अच्छे सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर में खेल रहा था। आंगन में एक दीवार पर प्लास्टर नहीं है। उसी के किनारे निकले एक सांप के बच्चे को पकड़कर मासूम ने अपने मुंह में रख लिया। उसने दांतों से उसे खूब चबाया। कुछ देर बाद ही उसकी दादी सुनीता पहुंची। मुंह चलाता देख उन्होंने मुंह में उंगली डालकर निकाला, तो सांप का बच्चा देख होश उड़ गए।घर में मौजूद छोटे पुत्र अंकित ने मरे सांप के बच्चे को पॉलिथीन में बंद किया और सुनीता के साथ मासूम को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे।

बच्चा मिला पूर्ण स्वस्थ्य

इमरजेंसी में डॉ. मोहम्मद अलीम अंसारी ने बच्चे का परीक्षण किया। उसकी सेहत को पूरी तरह से सही देखा। काफी देर इलाज करने के बाद उसे स्वस्थ घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए। अंकित ने बताया कि मासूम अच्छे दूध ही पीता है। इसीलिए वह सांप के बच्चे को निगल नहीं पाया। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सांप का बच्चा मुंह में पूरी तरह से सफेद पड़ गया था। फिलहाल वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here