सेकेंड हैंड कार खरीदने वालों का पसंदीदा प्लेटफार्म बना CARS24

254
CARS24 booms in the second hand car market of Uttar Pradesh
हाल ही के वर्षों में ज़ीरो डाउन पेमेन्ट की सुविधा भी बढ़ी है, जिसके चलते सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की मांग बढ़ रही है।

बिजनेस डेस्क। भारत की जानी-मानी ऑटो टेक कंपनी CARS24 ने पिछले 90 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की बिक्री में 100 फीसदी शानदार बढ़ोतरी (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में) दर्ज की है। राज्य में हज़ारों कारों की खरीद-बिक्री को आसान बनाकर CARS24 उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन गया है।

2015 में लखनऊ में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने के बाद CARS24 ने अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ाया है और आज कंपनी उत्तर प्रदेश के 35 शहरों में अपना संचालन कर रही है। प्रदेश के उपभोक्ता सैकण्ड हैण्ड गाडियों की व्यवहारिकता, विश्वसनीयता और किफ़ायती दामों को खूब पसंद कर रहे हैं, खासतौर पर जब इन गाड़ियों को CARS24 जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से खरीदा जाता है। इसके अलावा हाल ही के वर्षों में ज़ीरो डाउन पेमेन्ट की सुविधा भी बढ़ी है, जिसके चलते सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही कारण है कि कंपनी इस क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही है।

ऑटोमोटिव सेक्टर में भरोसेमंद ब्राण्ड

उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव मार्केट में CARS24 के विकास का श्रेय इनकी भरोसेमंद सेवाओं, बेहतरीन कस्टमर सर्विस तथा राज्य में किफ़ायती एवं व्यवहारिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को दिया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा सड़कों में निवेश के चलते भी इस विकास को गति मिली है और CARS24 उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव सेक्टर में भरोसेमंद एवं प्रमुख ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो गया है।

खरीद-बिक्री का प्लेटफार्म

राज्य में विकास के बारे में बात करते हुए CARS24 के को-फाउंडर, गजेन्द्र जांगिड़ ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश तेज़ी से विकसित होता ऑटो मार्केट है, जो देश में वाहनों की सेल्स में तकरीबन 15 फीसदी योगदान देता है। ऐसे में यह प्रदेश हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखता है। हमें खुशी है कि राज्य के उपभोक्ताओं से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम कार की खरीद-बिक्री को हर किसी के लिए आसान, सुलभ और सहज बनाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं और आने वाले समय में भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोशिश करते रहेंगे।’

CARS24 द्वारा हाल ही में जारी आंकड़े उत्तर प्रदेश के सैकण्ड हैण्ड कार मार्केट के रूझानों पर रोशनी डालते हैं। विभिन्न शहरों में स्थानीय लोगों की मांग और पसंद अपने आप में खास है। लखनऊ और गाज़ियाबाद के उपभोक्ता Hyundai Grand i10 को खूब पसंद करते हैं, वहीं नोएडा के लोगों को Maruti Baleno बहुत पसंद है। गाज़ियाबाद में Maruti Swift, Alto, और Ford Ecosport की मांग अधिक है। वहीं कानपुर और मेरठ की बात करें तो यहां MarutiBaleno, WagonR, Swift, Alto और Ford Ecosport की मांग सबसे अधिक है।

मेरठ में ज्यादा बि​क्री

2023 की पहली तिमाही के दौरान नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ और लखनऊ सबसे ज़्यादा कारें Maruti Suzuki की बेची गईं। इनमें से भी किफ़ायती दाम, व्यवहारिकता, ईंधन दक्षता और कॉम्पैक्ट साइज़ के चलते Swift उपभोक्ताओं की पहली पसंद रही, जो प्रदेश के उपभोक्ताओं की ज़रूरत पसंद पर खरी उतर रही है।उत्तर प्रदेश के लोग फैंसी के बजाए व्यवहारिक कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश के ऑटोमोबाइल मार्केट में बड़े बदलाव आ रहे हैं। यहां Maruti के मॉडलों के अलावा Renault Kwid, Ford EcoSport, और Hyundai Grand i10 जैसी कारों की मांग भी बढ़ी है। ये मॉडल खासतौर पर स्थानीय लोगों को लुभाने में कामयाब रहे हैं।

व्यापक रेंज की ज़रूरत

इससे साफ है कि उत्तर प्रदेश में कार के खरीददार अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए व्यवहारिक और स्लीक वाहन चाहते हैं जो उनके परिवार के लिए आरामदायक एवं भरोसेमंद भी हो। गाड़ी खरीदते समय वे किफ़ायती दाम, भरोसा और परफोर्मेन्स जैसे सभी पहलुओं पर ध्यान देते हैं। उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं की पसंद को देखते हुए उनकी ज़रूरत को पूरा करने के लिए कारों की व्यापक रेंज की ज़रूरत है। सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की खरीद-बिक्री के लिए प्रमुख प्लेटफॉर्म होने के नाते CARS24 उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं की ज़रूरतो को पूरा करने के लिए तैयार है।

मासिक ईएमआई का विकल्प

उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है कार फाइनैंसिंग का चलनः ज़ीरो डाउन पेमेंट के चलते कार की कीमत चुकाना हुआ आसान!उत्तर प्रदेश के उपभोक्ता में कार फाइनैंसिंग की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है, आज बड़ी संख्या में लोग फाइनैंसिंग पर कार खरीदना चाहते हैं। CARS24 कार फाइनैंसिंग के साथ ज़ीरो डाउन पेमेंट का विकल्प उपलब्ध कराता है, ऐसे में लोगों के लिए कार खरीदना और भी आसान हो गया है।

आंकड़ों से साफ है कि कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ज़्यादातर लोग वेतनभोगी कर्मचारी होते हैं, जो औसतन 6 साल की अवधि के लिए रु 11,500 की मासिक ईएमआई का विकल्प चुनते हैं। इस विकल्प के साथ उपभोक्ताओं के लिए प्रत्यास्थता बढ़ती है और लोन चुकाना आसान होता है। इस तरह कार खरीदने की प्रक्रिया और भी सुगम हो जाती है।

कारों की बिक्री को मिल रहा नया आयाम

भारतीय उपभोक्ताओं ने 90 दिनों में बेचीं रु 1250 करोड़ कीमत की कारेंउत्तर प्रदेश में CARS24 आगरा, अलीगढ़, अलाहाबाद, आजमगढ़, बागपत, बंदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, दिल्ली एनसीआर, ऐटा, इटावा, फैज़ाबाद, फिरोज़ाबाद, गोरखपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर, लखीमपुर, लखनऊ, मेनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली,

सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव और वाराणसी में मौजूदी है।CARS24 की DriveTime Quarterly Report के अनुसार भारतीय लोगों ने 2023 के पहले 90 दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर रु 1250 करोड़ की कारें बेचीं, जिससे साफ है कि CARS24 की सेवाओं में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है। भारत के 100 से अधिक शहरों में मौजूदगी के साथ CARS24 कारों की बिक्री को नया आयाम दे रहा है, और उद्योग जगत में नए रूझानों एवं तकनीकों को बढ़ावा मिल रहा है।

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here