उत्तर प्रदेश के सैकण्ड हैण्ड कार मार्केट में कार्स 24 की धूम

295
Cars 24 booms in second hand car market of Uttar Pradesh
2015 में लखनऊ में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने के बाद कार्स 24 ने अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ाया है

बिजनेस डेस्क। भारत की जानी-मानी ऑटो टेक कंपनी कार्स 24 ने पिछले 90 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की बिक्री में 100 फीसदी शानदार बढ़ोतरी (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में) दर्ज की है। राज्य में हज़ारों कारों की खरीद-बिक्री को आसान बनाकर कार्स 24 उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन गया है। 2015 में लखनऊ में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने के बाद कार्स 24 ने अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ाया है और आज कंपनी उत्तर प्रदेश के 35 शहरों में अपना संचालन कर रही है।

प्रदेश के उपभोक्ता सैकण्ड हैण्ड गाडियों की व्यवहारिकता, विश्वसनीयता और किफ़ायती दामों को खूब पसंद कर रहे हैं, खासतौर पर जब इन गाड़ियों को कार्स 24 जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से खरीदा जाता है। इसके अलावा हाल ही के वर्षों में ज़ीरो डाउन पेमेन्ट की सुविधा भी बढ़ी है, जिसके चलते सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही कारण है कि कंपनी इस क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही है। उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव मार्केट में कार्स 24 के विकास का श्रेय इनकी भरोसेमंद सेवाओं, बेहतरीन कस्टमर सर्विस तथा राज्य में किफ़ायती एवं व्यवहारिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को दिया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा सड़कों में निवेश के चलते भी इस विकास को गति मिली है और कार्स 24 उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव सेक्टर में भरोसेमंद एवं प्रमुख ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो गया है।

15 फीसदी योगदान

राज्य में विकास के बारे में बात करते हुए कार्स 24 के को-फाउंडर, गजेन्द्र जांगिड़ ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश तेज़ी से विकसित होता ऑटो मार्केट है, जो देश में वाहनों की सेल्स में तकरीबन 15 फीसदी योगदान देता है। ऐसे में यह प्रदेश हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखता है। हमें खुशी है कि राज्य के उपभोक्ताओं से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम कार की खरीद-बिक्री को हर किसी के लिए आसान, सुलभ और सहज बनाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं ने हम पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं और आने वाले समय में भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोशिश करते रहेंगे।’

इसे भी पढ़े..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here